दृढ़ इच्छाशक्ति और सपनों की उड़ान को किया साकार
दृढ़ इच्छाशक्ति और सपनों की उड़ान को किया साकार हमारी समाज की बहन बेटियाँ..
विश्व रिकॉर्ड - शीर्षासन योग
कु० सोनम केवट जी द्वारा...
बहुत ही हर्ष होता है जब हमारे समाज का नाम रोशन करती हुई हमारी समाज की बहन - बेटियाँ..
आज के दैनिक जीवन में अच्छे स्वास्थ्य को बनाये रखने के लिए योग की बहुत ही आवश्यकता है । जिसे बख़ूबी निभाते हुए ग्राम तेजीपुर, बदलापुर जनपद जौनपुर और कर्मभूमि दिवा मुम्बई में रहने वाली बहुमुखी विलक्षण प्रतिभा की धनी कु० सोनम केवट जी. ने शीर्षासन में विश्व रिकॉर्ड बनाया ।
बिन्द समाज विकास संघ ने दिनाँक 26 फरवरी को बहन सोनम केवट जी को बड़े आदर सत्कार और सम्मान के साथ अपने पदाधिकारी और सदस्य के साथ शिस्टाचार मुलाकात करते हुए सम्मानित किया।
द्वारा,
सरोज कुमार केवट
( राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी - बिन्द समाज विकास संघ )
Comments
Post a Comment