हाईटेक टेक्नोलॉजी और रोबॉटिक्स जगत में अपनी पहचान बनाने वाले अपने समाज का एक जबाब और होनहार उभरता हुआ परिंदा.. Shubham Sheshdhar Bind

हाईटेक टेक्नोलॉजी और रोबॉटिक्स जगत में अपनी पहचान बनाने वाले अपने समाज का एक जबाब और होनहार उभरता हुआ परिंदा..

          शुभम उर्मिला बिन्द सुपुत्र डॉ० शेषधर बिन्द ( राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्द समाज विकास संघ)

First Tech Challenge India Championship 2022 2023
            Balewadi Pune INDIA

Suryadaata Techno( STEM) - 
Young Achievers Award 2023
                              &
           Got First Rank with Gold Medal in field of Robotics.

Shubham Sheshdhar Bind & Team Curious City

अंतराष्ट्रीय फर्स्ट टेक चैलेंज चैंपियनशिप भारत 2022_23 प्रतियोगिता भारत मेजवानी करते हुए इनफिनिटी एक्स  द्वारा आयोजित श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स बालेवाड़ी पुणे, भारत में किया गया ।  गौरतलब है कि फर्स्ट टेक चैलेंज यह एक यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका का संस्थान है जो प्रतिवर्ष रोबोटिक्स जगत में होनहार ग्रेड 8- 12 साल के विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया पूर्ण रूप से रोबॉटिक्स का डिज़ाइन, उसका निर्माण,  उसका प्रोग्रामिंग, उसका देखभाल, रख रखाव करके अनेकों टीमों के साथ प्रतिस्पर्धा करवाती है । इस रोबॉटिक्स प्रतियोगिता में देश- विदेश से शामिल हुए प्रतियोगी विद्यार्थियों ने अपने हुनर को दिखाते हुए प्रतिस्पर्धा करते है ।

रोबॉटिक्स क्षेत्र में अपनी नवीनतम पहचान बनाने वाली  क्यूरियस सिटी टीम का नेतृत्व करते हुए शुभम बिन्द ने अपने टीम के साथ बेजोड़, बेमिशाल, शानदार,हाईटेक टेक्नोलॉजी, कम लागत में रोबॉट बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया और प्रथम स्थान ग्रहण करते हुए स्वर्ण पदक जीत अर्जित किया ।

शुभम बिन्द, आपने अपने समाज में एक नई सोच और हाईटेक टेक्नोलॉजी और मेक इन इंडिया के सपनों को साकार करते हुए अपने परिवार, समाज और देश का नाम रोशन किया है । आपको और अपकी टीम को इस जीत और उत्कर्ष कार्य/ प्रदर्शन के लिए बिन्द समाज विकास संघ बहुत बहुत  बधाईयाँ और हार्दिक शुभकामनाएं प्रगट करता है ।

                       द्वारा,
              सरोज कुमार केवट
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी - बिन्द समाज विकास संघ

Comments