रक्तदान शिविर

रक्तदान- महादान, जीवन-रक्षक रक्तदान शिविर का आयोजन - दिनाँक 30 मार्च 2023 S.R.B. इंग्लिश कांवेंट्स स्कूल के तत्वाधान में .. बहुत ही हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि पूर्वांचल के बहिचर्चित लोकप्रिय विधायक,जन प्रतिनिधि, हमारे युवाओं के प्रेरणास्रोत और सकारात्मक विचारों से परिपूर्ण आदरणीय डॉ. विनोद कुमार बिन्द जी ( एम.बी.बी.एस, एम.एस- आर्थोपेडिक, विधायक - मझवां, विधानसभा, मिर्ज़ापुर) का दिनाँक 30 मार्च 2023 को 45वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन S.R. B. इंग्लिश कांवेंट्स स्कूल के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है । भदोही, प्रयागराज अन्य जनपद के युवाओँ और समाजसेवियों से आग्रह है कि अपनी स्वेच्छानुसार एक नई सोच, उत्साह, उमंग के साथ समाजहित के लिए रक्तदान करें और जीवनदाता बनने में अपना अहम योगदान दीजिय । अतः आप सभी इस रक्तदान शिविर में सादर आमंत्रित है । कार्यक्रम स्थल : S.R.B. इंग्लिश कान्वेंट स्कूल चकगुमानी, संजय नगर, अभोली, भदोही उ.प्र. समय : दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक ...